IPL 2018: Shah Rukh Khan wants AbRam to play hockey for India | वनइंडिया हिंदी

2018-04-10 16

Bollywood actor Shah Rukh Khan wants his youngest son, five-year-old AbRam, to grow up to be a hockey player and represent the country in international stage. Shahrukh says He's not yet started playing cricket. Right now, he's playing a little bit of football. I would like him to play field hockey for India," Watch this video for more details.

अपनी टीम केकेआर के समर्थन के लिए अबराम और बेटी सुहाना के साथ यहां पहुंचे शाहरुख खान ने कहा की वो अपने छोटे बेटे अबराम को देश के लिए हॉकी खेलते हुए देखने चाहते है | उन्होंने कहा, ‘‘अबराम ने अभी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया है। अभी वह थोड़ा फुटबाल खेलते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि वह भारत के लिए हॉकी खेले।’ पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |